ज्ञान वो सबसे शक्तिशाली हथियार है जिससे आप पूरी दुनिया बदल सकते हैं.--नेल्सन मंडेला Education is the most powerful weapon which you can use to change the world. Nelson Mandela

Monday, 11 November 2013

Best Wishes of National Education Day

मौलाना अबुल कलाम आज़ाद का जन्म 11 नवंबर , 1888 को मक्का ( सऊदी अरब ) में हुआ था । इनका असली नाम मुहिउददीन अहमद था । बाद में इन्होंने अपना नाम बदलकर मौलाना अबुल कलाम ( उपनाम :-आज़ाद ) आज़ाद  रख लिया । 1890 में इनके पिता मोहम्मद खेरुददीन अपने परिवार समेत सऊदी अरब से भारत लौट आये । मौलाना भारत के प्रसिद्ध मुस्लिम नेता और विद्वान थे । ये महात्मा गाँधी के अहिंसा के सिद्धान्तों का पूर्ण जोर समर्थन करते थे इसलिए इन्होंने महात्मा गाँधी के असहयोग आंदोलन में सक्रिय रूप से भाग लिया। इन्होंने हिन्दू - मुस्लिम एकता के लिए बहुत सराहनीय कार्य किये । 1920 के प्रसिद्धखिलाफ़त आंदोलन के ये प्रमुख थे । 1923 में ये राष्ट्रीय भारतीय कांग्रेस के सबसे कम उम्र के अध्यक्ष बने । भारत की आज़ादी के बाद मौलाना स्वतंत्र भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री निर्वाचित हुए । 22 फ़रवरी , 1958 कोदिल्ली ( भारत ) में इनका निधन हो गया । मौलाना स्वतंत्र  भारत के सबसे प्रसिद्ध और ईमानदार नेताओं में से एक थे । ये कवि , लेख़क और भारत के महान स्वतंत्रता सेनानी थे । भारत सरकार ने इनके जन्म दिवस को भारत का राष्ट्रीय शिक्षा दिवस घोषित किया है । मौलाना अबुल कलाम आजाद के 125 वें जन्म दिवस पर उनको शत - शत नमन । 


Tuesday, 22 October 2013

Voice Of Majhwar (Talent hunt competition)

Voice Of Majhwar  talent hunt competition was organised today on 22 october 2013  in our school campus 
students participated in singing and dancing competition 


Sunday, 25 August 2013

सदर खंड की अंडर-19 खेल प्रतियोगिता का समापन


 25-august-2013 सदर खंड की अंडर-19 छात्र वर्ग की चार दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता रविवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मझवाड़ में संपन्न हुई। खेलों के समापन समारोह की अध्यक्षता ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिल शर्मा ने की । अनिल शर्मा ने कहा कि खेलों से जहां व्यक्ति का पूर्ण विकास होता है। वहीं, शरीर भी स्वस्थ रहता है। उन्होंने विद्यार्थियों से लक्ष्य निर्धारित कर मेहनत करने का आह्वान किया। उन्होंने अध्यापकों से विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ नैतिक शिक्षा प्रदान करने का आह्वान किया।
अनिल शर्मा ने कहा कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला की तीसरी मंजिल का कार्य शीघ्र ही आरंभ कर दिया जाएगा। इसके लिए 10 लाख 68 हजार की राशि का प्रावधान कर दिया गया है।
उन्होंने वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मझवाड़ में स्टेडियम और बास्केटबाल कोट के निर्माण के लिए दो-दो लाख और स्कूल में स्टेज निर्माण के लिए 50 हजार देने की घोषणा की।

 कबबडी में मझवाड़ ने पहला, घ्राण ने दूसरा स्थान हासिल किया। वॉलीबाल में कटिंडी ने पहला, द्रंग ने दूसरा, खो खो में घ्राण ने पहला, कटिंडी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। बैडमिंटन में सरस्वती विद्या मंदिर मंडी ने पहला, कैहनवाल दूसरे स्थान पर रहा। इस मौके पर मझवाड़ स्कूल प्रधानाचार्य सुशील कुमार, ब्लाक कांग्रेस के अध्यक्ष नारायण सिंह गुलेरिया, जिला परिषद सदस्य श्याम लाल, महिला मोर्चा की अध्यक्षा आशा वर्मा, मझवाड़ पंचायत के प्रधान वीना ठाकुर, कोटमोरस पंचायत के प्रधान धर्मपाल आदि मौजूद थे।

Thursday, 22 August 2013


Under 19 Boys Zonal  tourmanent started at GSSS majhwar

Chief guest for opening ceremony was Sh. Padam Singh Negi D.S.O. Mandi
21 school (325 BOYS) are  participating in this tournament














Monday, 19 August 2013

U-19 Zonal Level Tournament

U-19 Zonal Level Tournament beginning on 22nd aug 2013 in GSSS Majhwar.All are cordially invited for this event.

                                       Principal

Friday, 28 June 2013