ज्ञान वो सबसे शक्तिशाली हथियार है जिससे आप पूरी दुनिया बदल सकते हैं.--नेल्सन मंडेला Education is the most powerful weapon which you can use to change the world. Nelson Mandela

Monday, 11 November 2013

Best Wishes of National Education Day

मौलाना अबुल कलाम आज़ाद का जन्म 11 नवंबर , 1888 को मक्का ( सऊदी अरब ) में हुआ था । इनका असली नाम मुहिउददीन अहमद था । बाद में इन्होंने अपना नाम बदलकर मौलाना अबुल कलाम ( उपनाम :-आज़ाद ) आज़ाद  रख लिया । 1890 में इनके पिता मोहम्मद खेरुददीन अपने परिवार समेत सऊदी अरब से भारत लौट आये । मौलाना भारत के प्रसिद्ध मुस्लिम नेता और विद्वान थे । ये महात्मा गाँधी के अहिंसा के सिद्धान्तों का पूर्ण जोर समर्थन करते थे इसलिए इन्होंने महात्मा गाँधी के असहयोग आंदोलन में सक्रिय रूप से भाग लिया। इन्होंने हिन्दू - मुस्लिम एकता के लिए बहुत सराहनीय कार्य किये । 1920 के प्रसिद्धखिलाफ़त आंदोलन के ये प्रमुख थे । 1923 में ये राष्ट्रीय भारतीय कांग्रेस के सबसे कम उम्र के अध्यक्ष बने । भारत की आज़ादी के बाद मौलाना स्वतंत्र भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री निर्वाचित हुए । 22 फ़रवरी , 1958 कोदिल्ली ( भारत ) में इनका निधन हो गया । मौलाना स्वतंत्र  भारत के सबसे प्रसिद्ध और ईमानदार नेताओं में से एक थे । ये कवि , लेख़क और भारत के महान स्वतंत्रता सेनानी थे । भारत सरकार ने इनके जन्म दिवस को भारत का राष्ट्रीय शिक्षा दिवस घोषित किया है । मौलाना अबुल कलाम आजाद के 125 वें जन्म दिवस पर उनको शत - शत नमन । 


No comments:

Post a Comment