ज्ञान वो सबसे शक्तिशाली हथियार है जिससे आप पूरी दुनिया बदल सकते हैं.--नेल्सन मंडेला Education is the most powerful weapon which you can use to change the world. Nelson Mandela

Tuesday 26 November 2013

Educational Tour

Eighty  Students and Seven Teachers were on Educational tour (24/11/2013 to 26/11/2013)  to Baijnath , Gopalpur Zoo, Chamunda Temple , Dharmsala  (Macload gang , Shahid smark, Cricket stadium , etc.) Divya Himachal head office Matour , Historical Kangra Fort, Rock cut Temple Masrour ,, Jawalji Tample ect.
Left Click to zoom
Jawala ji tample
Masroor Rock Cut temple

Kangra Fort

Divya Himachal Printing Press

Dharmsala Cricket Stadium 

Shahid  Smark Dharmsala 

Macleod Gang Dharmsala

GopalPur Zoo

Baijnath Tample

Gopal Pur Zoo
Left Click on Image to Zoom
Gopalpur 

Thursday 14 November 2013

Happy children's day

आज 14 nov.2013  को  बाल दिवश  राजकीय वरिस्ठ माध्यमिक पाठ्शाला मझवाड़ के प्रांगण में बड़ी धूम धाम से मनाया गया
इस उप्लक्ष पर बहुत से  कार्यक्रम विद्यालय में किये गए और  प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने भी बिभिन कार्यक्रमो में  भाग लिया

बच्चों के मध्य गुबर्रे फुलने कि प्रतियोगिता  , सुई में धागा डालने कि प्रतियोगिता  , चमच में  आंबला रख कर दौड़ ,सुलेख प्रतियोगिता ,  बोरी रेस , टंगड़ी रेस, फूक मार कर सिका ढूढ़ना ,लटके हुए छुहारे मुह से तोड़ना ,मटकी  फोड़ना , कबड्डी , spelling कॉम्पिटिशन, और रंगारंग  म्यूजिकल चेयर इत्यादि प्रतियोगिताओं    का आयोजन किया गयाप्राथमिक विद्यालय  के  बच्चों द्वारा एक सुंदर नाटक का भी मंचन किया गया.     कार्यक्रम के अंत में  विजयी छात्र  छात्राओं को पुरस्कार वितरण के पश्च्यात  सभी बच्चों में मिस्ठान भी वितरित कि गयी    



Monday 11 November 2013

Best Wishes of National Education Day

मौलाना अबुल कलाम आज़ाद का जन्म 11 नवंबर , 1888 को मक्का ( सऊदी अरब ) में हुआ था । इनका असली नाम मुहिउददीन अहमद था । बाद में इन्होंने अपना नाम बदलकर मौलाना अबुल कलाम ( उपनाम :-आज़ाद ) आज़ाद  रख लिया । 1890 में इनके पिता मोहम्मद खेरुददीन अपने परिवार समेत सऊदी अरब से भारत लौट आये । मौलाना भारत के प्रसिद्ध मुस्लिम नेता और विद्वान थे । ये महात्मा गाँधी के अहिंसा के सिद्धान्तों का पूर्ण जोर समर्थन करते थे इसलिए इन्होंने महात्मा गाँधी के असहयोग आंदोलन में सक्रिय रूप से भाग लिया। इन्होंने हिन्दू - मुस्लिम एकता के लिए बहुत सराहनीय कार्य किये । 1920 के प्रसिद्धखिलाफ़त आंदोलन के ये प्रमुख थे । 1923 में ये राष्ट्रीय भारतीय कांग्रेस के सबसे कम उम्र के अध्यक्ष बने । भारत की आज़ादी के बाद मौलाना स्वतंत्र भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री निर्वाचित हुए । 22 फ़रवरी , 1958 कोदिल्ली ( भारत ) में इनका निधन हो गया । मौलाना स्वतंत्र  भारत के सबसे प्रसिद्ध और ईमानदार नेताओं में से एक थे । ये कवि , लेख़क और भारत के महान स्वतंत्रता सेनानी थे । भारत सरकार ने इनके जन्म दिवस को भारत का राष्ट्रीय शिक्षा दिवस घोषित किया है । मौलाना अबुल कलाम आजाद के 125 वें जन्म दिवस पर उनको शत - शत नमन ।