25-august-2013 सदर खंड की अंडर-19 छात्र वर्ग की चार दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता रविवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मझवाड़ में संपन्न हुई। खेलों के समापन समारोह की अध्यक्षता ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिल शर्मा ने की । अनिल शर्मा ने कहा कि खेलों से जहां व्यक्ति का पूर्ण विकास होता है। वहीं, शरीर भी स्वस्थ रहता है। उन्होंने विद्यार्थियों से लक्ष्य निर्धारित कर मेहनत करने का आह्वान किया। उन्होंने अध्यापकों से विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ नैतिक शिक्षा प्रदान करने का आह्वान किया।
अनिल शर्मा ने कहा कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला की तीसरी मंजिल का कार्य शीघ्र ही आरंभ कर दिया जाएगा। इसके लिए 10 लाख 68 हजार की राशि का प्रावधान कर दिया गया है।
उन्होंने वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मझवाड़ में स्टेडियम और बास्केटबाल कोट के निर्माण के लिए दो-दो लाख और स्कूल में स्टेज निर्माण के लिए 50 हजार देने की घोषणा की।
कबबडी में मझवाड़ ने पहला, घ्राण ने दूसरा स्थान हासिल किया। वॉलीबाल में कटिंडी ने पहला, द्रंग ने दूसरा, खो खो में घ्राण ने पहला, कटिंडी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। बैडमिंटन में सरस्वती विद्या मंदिर मंडी ने पहला, कैहनवाल दूसरे स्थान पर रहा। इस मौके पर मझवाड़ स्कूल प्रधानाचार्य सुशील कुमार, ब्लाक कांग्रेस के अध्यक्ष नारायण सिंह गुलेरिया, जिला परिषद सदस्य श्याम लाल, महिला मोर्चा की अध्यक्षा आशा वर्मा, मझवाड़ पंचायत के प्रधान वीना ठाकुर, कोटमोरस पंचायत के प्रधान धर्मपाल आदि मौजूद थे।