Saturday, 28 December 2013
Tuesday, 26 November 2013
Educational Tour
Eighty Students and Seven Teachers were on Educational tour (24/11/2013 to 26/11/2013) to Baijnath , Gopalpur Zoo, Chamunda Temple , Dharmsala (Macload gang , Shahid smark, Cricket stadium , etc.) Divya Himachal head office Matour , Historical Kangra Fort, Rock cut Temple Masrour ,, Jawalji Tample ect.
Left Click on Image to Zoom
Jawala ji tample |
Masroor Rock Cut temple |
Kangra Fort |
Divya Himachal Printing Press |
Dharmsala Cricket Stadium |
Shahid Smark Dharmsala |
Macleod Gang Dharmsala |
GopalPur Zoo |
Baijnath Tample |
Gopal Pur Zoo |
Gopalpur |
Thursday, 14 November 2013
Happy children's day
आज 14 nov.2013 को बाल
दिवश
राजकीय वरिस्ठ माध्यमिक पाठ्शाला मझवाड़ के प्रांगण में बड़ी
धूम धाम से
मनाया गया
इस उप्लक्ष पर बहुत से कार्यक्रम विद्यालय में किये गए और प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने भी बिभिन कार्यक्रमो
में भाग लिया
बच्चों के मध्य
गुबर्रे फुलने कि प्रतियोगिता , सुई में धागा डालने
कि प्रतियोगिता , चमच में आंबला रख कर दौड़ ,सुलेख
प्रतियोगिता , बोरी रेस
, टंगड़ी रेस, फूक
मार कर सिका
ढूढ़ना ,लटके हुए
छुहारे मुह से
तोड़ना ,मटकी फोड़ना
, कबड्डी , spelling कॉम्पिटिशन, और रंगारंग म्यूजिकल
चेयर इत्यादि प्रतियोगिताओं का
आयोजन किया गया
. प्राथमिक
विद्यालय के बच्चों
द्वारा एक सुंदर
नाटक का भी
मंचन किया गया. कार्यक्रम
के अंत में विजयी
छात्र छात्राओं
को पुरस्कार वितरण
के पश्च्यात सभी बच्चों
में मिस्ठान भी
वितरित कि गयी
Monday, 11 November 2013
Best Wishes of National Education Day
मौलाना अबुल कलाम आज़ाद का जन्म 11 नवंबर , 1888 को मक्का ( सऊदी अरब ) में हुआ था । इनका असली नाम मुहिउददीन अहमद था । बाद में इन्होंने अपना नाम बदलकर मौलाना अबुल कलाम ( उपनाम :-आज़ाद ) आज़ाद रख लिया । 1890 में इनके पिता मोहम्मद खेरुददीन अपने परिवार समेत सऊदी अरब से भारत लौट आये । मौलाना भारत के प्रसिद्ध मुस्लिम नेता और विद्वान थे । ये महात्मा गाँधी के अहिंसा के सिद्धान्तों का पूर्ण जोर समर्थन करते थे इसलिए इन्होंने महात्मा गाँधी के असहयोग आंदोलन में सक्रिय रूप से भाग लिया। इन्होंने हिन्दू - मुस्लिम एकता के लिए बहुत सराहनीय कार्य किये । 1920 के प्रसिद्धखिलाफ़त आंदोलन के ये प्रमुख थे । 1923 में ये राष्ट्रीय भारतीय कांग्रेस के सबसे कम उम्र के अध्यक्ष बने । भारत की आज़ादी के बाद मौलाना स्वतंत्र भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री निर्वाचित हुए । 22 फ़रवरी , 1958 कोदिल्ली ( भारत ) में इनका निधन हो गया । मौलाना स्वतंत्र भारत के सबसे प्रसिद्ध और ईमानदार नेताओं में से एक थे । ये कवि , लेख़क और भारत के महान स्वतंत्रता सेनानी थे । भारत सरकार ने इनके जन्म दिवस को भारत का राष्ट्रीय शिक्षा दिवस घोषित किया है । मौलाना अबुल कलाम आजाद के 125 वें जन्म दिवस पर उनको शत - शत नमन ।
Tuesday, 22 October 2013
Sunday, 25 August 2013
सदर खंड की अंडर-19 खेल प्रतियोगिता का समापन
25-august-2013 सदर खंड की अंडर-19 छात्र वर्ग की चार दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता रविवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मझवाड़ में संपन्न हुई। खेलों के समापन समारोह की अध्यक्षता ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिल शर्मा ने की । अनिल शर्मा ने कहा कि खेलों से जहां व्यक्ति का पूर्ण विकास होता है। वहीं, शरीर भी स्वस्थ रहता है। उन्होंने विद्यार्थियों से लक्ष्य निर्धारित कर मेहनत करने का आह्वान किया। उन्होंने अध्यापकों से विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ नैतिक शिक्षा प्रदान करने का आह्वान किया।
अनिल शर्मा ने कहा कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला की तीसरी मंजिल का कार्य शीघ्र ही आरंभ कर दिया जाएगा। इसके लिए 10 लाख 68 हजार की राशि का प्रावधान कर दिया गया है।
उन्होंने वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मझवाड़ में स्टेडियम और बास्केटबाल कोट के निर्माण के लिए दो-दो लाख और स्कूल में स्टेज निर्माण के लिए 50 हजार देने की घोषणा की।
कबबडी में मझवाड़ ने पहला, घ्राण ने दूसरा स्थान हासिल किया। वॉलीबाल में कटिंडी ने पहला, द्रंग ने दूसरा, खो खो में घ्राण ने पहला, कटिंडी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। बैडमिंटन में सरस्वती विद्या मंदिर मंडी ने पहला, कैहनवाल दूसरे स्थान पर रहा। इस मौके पर मझवाड़ स्कूल प्रधानाचार्य सुशील कुमार, ब्लाक कांग्रेस के अध्यक्ष नारायण सिंह गुलेरिया, जिला परिषद सदस्य श्याम लाल, महिला मोर्चा की अध्यक्षा आशा वर्मा, मझवाड़ पंचायत के प्रधान वीना ठाकुर, कोटमोरस पंचायत के प्रधान धर्मपाल आदि मौजूद थे।
Saturday, 24 August 2013
Monday, 19 August 2013
U-19 Zonal Level Tournament
U-19 Zonal Level Tournament beginning on 22nd aug 2013 in GSSS Majhwar.All are cordially invited for this event.
Principal
Principal
Friday, 28 June 2013
Saturday, 22 June 2013
NSS CAMP STARTED ON 22JUNE 2013
NSS Camp started today on 22 june 2013
chief guest on opening ceremony was Smt. REENA THAKUR Pardhan Gram panchyat Majhwar
other guest present on opening ceremony were Up pardhan Gram Panchyat majhwar Sh. AMAR SINGH, SMC pardhan Sh. Kanhya Lal, Former SMC pardhan Megh singh Mehta ,Formaer SMC pardhan Smt. Chinta Devi,SMC advisor Sh. Biri singh& Sh. Bir Singh,SMC Member Padma Devi , Other respected member of society .
55 volunteers (29Girls &26 boys ) will participate in this camp
HITESH SHARMA 10+2 & ANUPRIYA 10+2 will be the camp leader
closing of camp will be on 28-june 2013
chief guest on opening ceremony was Smt. REENA THAKUR Pardhan Gram panchyat Majhwar
other guest present on opening ceremony were Up pardhan Gram Panchyat majhwar Sh. AMAR SINGH, SMC pardhan Sh. Kanhya Lal, Former SMC pardhan Megh singh Mehta ,Formaer SMC pardhan Smt. Chinta Devi,SMC advisor Sh. Biri singh& Sh. Bir Singh,SMC Member Padma Devi , Other respected member of society .
55 volunteers (29Girls &26 boys ) will participate in this camp
HITESH SHARMA 10+2 & ANUPRIYA 10+2 will be the camp leader
closing of camp will be on 28-june 2013
Wednesday, 19 June 2013
Govt. Sr. Sec. School MAJHWAR Web Site Launched
GSSS MAJHWAR, Distt. Mandi
is situated in foot hill of Dhuan Dhar (famous for Dhuma Devi temple). Majhwar
is just 10 KM from Distt. head Quarter MANDI.It is very beautiful , cool and
peaceful place Wind blow at very fast speed in nearby region of school.. School is Blessed by Loard Bala Kameshwar.
" मझवाड मंडी जिला मे जिला मुख्यालय से लगभग 10 किलोमीटर की दुरी पर है परन्तु शहरीकरण और आधुनिकता से अभी दूर है , छात्र व लोग भोलेभाले हैं ,
ये वेब साईट विद्यालय को आधुनिकता की और ले जाने का हमारा एक प्रयास है, मैं सभी अध्यापकों की और से छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ "
SUSHIL KUMAR SHARMA
PRINCIPAL
G SSSS MAJHWAR
Distt. MANDI H.P.
PRINCIPAL
G SSSS MAJHWAR
Distt. MANDI H.P.
Subscribe to:
Posts (Atom)