ज्ञान वो सबसे शक्तिशाली हथियार है जिससे आप पूरी दुनिया बदल सकते हैं.--नेल्सन मंडेला Education is the most powerful weapon which you can use to change the world. Nelson Mandela

Monday, 15 December 2014

2nd terminal examination

2nd terminal examination for class 6th to 12th from today that is 15th dec 2014.It is compulsory for every student of the GSSS Majhwar to go through examination.

Friday, 14 November 2014

children's day

 बाल दिवश  राजकीय वरिस्ठ माध्यमिक पाठ्शाला मझवाड़ के प्रांगण में बड़ी धूम धाम से मनाया गया
इस उप्लक्ष पर बहुत से  कार्यक्रम विद्यालय में किये गए 
बच्चों के मध्य गुबर्रे फुलने कि प्रतियोगिता  , सुई मई धागा डालने कि प्रतियोगिता   ,  बोरी रेस , टंगड़ी रेस ,लटके हुए छुहारे मुह से तोड़ना ,मटकी  फोड़ना , कबड्डीऔर रंगारंग  म्यूजिकल चेयर इत्यादि प्रतियोगिताओं    का आयोजन किया गया .   बच्चों द्वारा एक सुंदर नाटक का भी मंचन किया गया.     कार्यक्रम के अंत में  विजयी छात्र  छात्राओं को पुरस्कार वितरण के पश्च्यात  सभी बच्चों में मिस्ठान भी वितरित कि गयी    







Tuesday, 19 August 2014

मझवाड़ के छात्र छात्राओं ने पौधा रोपण किया

19 अगस्त 2014 को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक  पाठशाला मझवाड के
छात्र छात्राओं  द्वारा नेला के समीप जंगल मे पौधा रोपण किया  गया 



Monday, 12 May 2014

वर्ष2014 -2015के लिए स्कूल प्रबंधन समिति का गठन

 रावमापा मझवाड़ में स्कूल प्रबंधन समिति का गठन प्रधानाचार्य सुशील कुमार शर्मा की अध्यक्षता मेें चुनाव प्रक्रिया के माध्यम से 12 may 2014 को किया गया। इसमें 104 मतों के साथ कन्हैया लाल ने अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की। उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी शोभू राम को 29 मत पड़े। इसके अलावा कमेटी में सचिव  राजेश नंदा प्रवक्ता भौतिकी कार्यवाहक सचिव  , जोगिंद्र कुमार प्रवक्ता और तिलक राज लेखा परीक्षक चुने गए।
 ज्योति देवी, नीरा देवी, डोलमा देवी, सुनीता देवी, बंती देवी, मीना देवी, हेम सिंह, शोभू राम, प्रेम चंद, किरण, देवी राम, महेंद्र सिंह, दीपक कुमार, हेमराज, सुरजीत ठाकुर, हर्ष ठाकुर, कामना शर्मा, निशा राणा, नरेश कुमार को सदस्य चुना गया , 
वीर सिंह, बीरी सिंह, चिंता ठाकुर, मेघ सिंह और जगदीश शर्मा को सलाहकार नियुक्त किया गया।



Thursday, 10 April 2014

सदा बहार ईको क्लब के छात्र छात्राओं ने एक दिवसीय भ्रमण किया

सदा बहार ईको क्लब के छात्र
छात्राओं ने जैव विवधिता संरक्षण पर आधारित , सब्जिओं, बीजों ,जीवो
,फूलों के अध्ययनके लिए एक दिवसीय  भ्रमण किया ,प्रातः कल प्रधानचार्य
श्री सुशील शर्मा जी ने बच्चों को अपना सुबह आशीर्वाद दे कर बच्चों को
रवाना  किया ,  ईको क्लब प्रभारी श्री मति निशा राणा कि अध्यक्षता प्रवक्ता
राजेश नन्दा. प्रवक्ता भारत कश्यप द्वारा  छात्र छात्राओं को भारतीय कृषि
अनुसन्धान केंद्र  नग्गर फार्म ले जाया गया  जहाँ पर फार्म के इंचार्ज
श्री शेर सिंह ने बच्चों को   सब्जियों के उत्पादन व बीजों को  तैयार
करने प्रक्रिया  , परागण कैसे  किया जाता है इत्यादि   कि विस्तृत
जानकारी दी , श्री शेर सिंह जी ने बच्चों के लिए जलपान कभी आयोजन भी किए
बच्चों को ईतिहासिक नग्गर केसल , व रोरिक आर्ट गैलेरी भी ले जाया गया
जहाँ पर बच्चों ने कला संबंधी जानकारी हासिल की
इश्के पश्चात आखिर मे बजौरा स्थित कृषि अनुसन्धान केंद्र मे डॉ. परमार ,
व डॉ, गुलेरिआ जी से बच्चों
ने कृषि की वैज्ञानिक विधियों की जानकारी
हासिल की
जल बिधुत कि जानकारी के लिए बच्चों को लारजी परियोजना भी ले जाया गया
,जहाँ पर बच्चों की जल बिधुत के दोहन की प्रक्रिया को नजदीक से जाना
इस के इलावा बच्चों को काईस स्थित बोध मंदिर, और हणोगी मंदिर  भी ले जाया गया

 

Thursday, 3 April 2014

पुष्प वाटिका और हर्बल गार्डन का सौदर्यकरण

3 अप्रैल 2014 को रा . वा मा पाठशाला मझवाड के प्रांगण मै सदा
बहार ईको क्लब ने पाठशाला कि पुष्प वाटिका और  हर्बल गार्डन का सौदर्यकरण
 किया , सदाबहार ईको क्लब के छात्र छात्राओं ने पौधों  के आस पास कि
खरपतवार को भी समाप्त किया , फूलों के बीजों को एकत्रित करने का कार्य भी
किया गया